Raj Ashok 11 Jul 2024 गीत प्यार-महोब्बत तू जरा भी.... 28633 0 Hindi :: हिंदी
तू जरा भी नहीं बदली मैं बदल गया हूं । बरसो के बाद देख के तुझको फिर फिसल गया हूं।। तू जरा भी...... कोई आज की सी बात लग रही है। बीते साल कई अब तू मेरे साथ ले रही है।। आंखों में मोहब्बत फिर से वही झलक रही है।। तु जरा भी....... नजरों में हमने तुम्हें दिल चीर के दिखा दिया । फिर भी तूने साथी किसी और को बना लिया । मोहब्बत की तारीफ मे ...... नजरों से खुद को गिरा लिया।।