Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेंट - नमन कुमार कवि

Naman Kumar 30 Mar 2023 कहानियाँ हास्य-व्यंग NK tanha poetry, एक हास्य कविता 130280 0 Hindi :: हिंदी

एक हास्य कविता ........


एक दिन दफ्तर से घर आते हुए पुरानी गर्ल फ्रेंड से भेट हो गयी ;

और जो बीवी से मिलने की जल्दी थी वह ज़रा सी लेट हो गयी;


जाते ही बीवी ने आँखे दिखाई -आदतानुसार हम पर चिल्लाई;

तुम क्या समझते हो मुझे नहीं है किसी बात का इल्म;

जरुर देख रहे होगे तुम सेकेट्री के साथ कोई फिल्म;



मैंने कहा - अरी पगली, घर आते ही ऐसे झिडकियां मत दिया कर;

कभी तो छोड़ दे, मुझ बेचारे पर 

इस तरह शक मत किया कर;



पत्नी फिर तेज होकर बोली - 

मुझे बेवकूफ बना रहे हो;

6 बजे दफ्तर बंद होता है 

और तुम 10 बजे आ रहे हो;



मैंने कहा अब छोड़ यह धुन - 

मेरी बात ज़रा ध्यान से सुन;

एक आदमी का एक हज़ार का 

नोट खो गया था;

और वह उसे ढूंढने की

 जिद्द पर अड़ा था;



पत्नी बोली, तो तुम 

उसकी मदद कर रहे थे;

मैंने कहा , नहीं रे पगली

 मै ही तो उस पर खड़ा था;



सुनते ही पत्नी हो गयी लोट-पोट;

और बोली कहाँ है वह हज़ार का नोट;

मैंने कहा बाकी तो खर्च हो गया 

यह लो सौ रुपये का नोट ;



वह बोली क्या सब खा गए

 बाकी के 900 कहाँ गए;



मैंने कहा : असल में 

जब उस नोट के ऊपर मै खडा था;

तो एक लडकी की निगाह में उसी वक़्त मेरा पैर पड़ा था;



कही वह कुछ बक ना दे 

इसलिए वह लडकी मनानी पडी;

उसे उसी के पसंद की पिक्चर हाल में फिल्म दिखानी पडी;



फिर उसे एक बढ़िया से रेस्टोरेन्ट में खाना खिलाना पड़ा;

और फिर उसे अपनी बाइक से 

घर भी छोड़कर आना पड़ा;



तब कहीं जाकर तुम्हारे लिए 

सौ रुपये बचा पाया हूँ;

यूँ समझो जानू तुम्हारे लिए 

पानी पुरी का इंतजाम कर लाया हूँ;



अब तो बीवी रजामंद थी - क्यूंकि पानी पुरी उसे बेहद पसंद थी;



तुरंत मुस्कुराकर बोली : 

मै भी कितनी पागल हूँ 

इतनी देर से ऐसे ही 

बक बक किये जा रही थी;



सच में आप मेरा 

कितना ख़याल रखते है

 और मै हूँ कि आप पर

 शक किये जा रही थी!

Spsl for... पिंकी

लेखक---- नमन कुमार

*✍️NK tanha poetry,*

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: