Poonam Mishra 30 Mar 2023 आलेख अन्य जिंदगी के समय को कुछ पल रोकना चाहते हैं 88926 0 Hindi :: हिंदी
ए जिंदगी थोड़ा धीरे धीरे चल पीछे काफी कुछ छूट गया है मुझे उसे उठाकर लाने का कुछ समय तो दे न जाने क्यों तुम इतनी तेजी के साथ मेरे हाथों से निकलती जा रही हो मैं चाह कर भी तुम्हें पकड़ नहीं पा रही हूं यह मुझे समझ में नहीं आ रहा है सुन ए जिंदगी मुझे कुछ समझने का समय तो दे क्यों हर वक्त मेरे हाथों से हर पल हर मिनट निकलता चला जा रहा है मैं चाह कर भी तुम्हें रोक नहीं पा रही हूं थोड़ा संभले तो दे पीछे बहुत कुछ छूट गया है जिसे मैं अपने साथ लेकर के आगे बढ़ना चाहती हूं परंतु न जाने क्यों ऐसा महसूस होता है कि वह सब चीजें मैं अपने साथ लेकर आगे नहीं बढ़ पा रही हूं तुमसे एक शिकायत है कुछ तो समय मुझे भी दो मैं भी अपनी उन भूली बिसरी यादों को अपने साथ समेट कर ले करके आगे बढ़े कुछ उम्मीदें जो छूट गए हैं उम्मीदों को मैं फिर से पाना चाहती हूं सुन ऐ जिंदगी थोड़ा धीरे धीरे चल मुझे भी समय दे सुन ऐ जिंदगी थोड़ा धीरे धीरे चल