Poonam Mishra 30 Mar 2023 ग़ज़ल समाजिक जिंदगी के कई सवाल जो जीने की वजह पूछे 94128 0 Hindi :: हिंदी
जिंदगी मुझसे मेरी होने की वजह पूछे यह सफर मुझसे मेरे मंजिल का रास्ता पूछे दिल के जख्म मेरे जख्मों के निशान पूछे जिंदगी मुझसे मेरे कई सवालों के जवाब पूछे यह सफर मुझसे मेरे सपनों की वजह पूछे जिंदगी मुझसे मेरे उम्मीदों की वजह पूछे याद आते हैं जिंदगी की खट्टी मीठी यादें जिंदगी मुझसे मेरी उन यादों की वजह पूछे आंखों से ओझल हो गए कई सपने जिंदगी मुझसे मेरी उन सपनों की वजह पूछे, हंसते रहते हैं जिंदगी में कि कोई गम नहीं है ,मुझे जिंदगी मुझसे मेरे इन हंसी की वजह पूछे जिंदगी मुझसे मेरे होने की वजह पूछे