Shreyansh kumar jain 30 Mar 2023 कविताएँ प्यार-महोब्बत 54183 0 Hindi :: हिंदी
मेरे प्यारे इस जीवन का एक छोटा सा संसार है, मेरे प्यारे दोस्तों से ही मेरी पहचान है। पल- पल जिनका साथ है मुस्कुराता हुआ मेरा यह संसार है, क्योंकि मेरा दिल हमेशा मेरे दोस्तों से ही गुलजार है। लाइफ के सारे राज ओर फण्डे सब वहाँ ही खुल पाते है, जो राज हम सब से छुपाते है वो दोस्तों को पल भर में बताते है। मेरे होसलो को पंख लगाने में भी मेरे दोस्तों का ही हाथ है, क्योंकि मेरे दोस्त कहते है की तु ही तो हमारे उम्मीदों का संचार है। मेरे इन दोस्तों की दोस्ती को वह बदहवास महफिल क्या तोड़ेगी, जब बात मेरी दोस्ती की आएगी तो हमारी दोस्ती को देखकर वह महफिल भी अपना स्वरूप बदल लेगी । बात-बात पर चाहे हम सारे दोस्त लड लेते है, लेकिन बात जब दोस्ती पर आये तो मेरे दोस्त जान भी दे देते है। हमारी इस दोस्ती को तोड़ने के लिए लोगों ने खूब फण्डे अपनाएं है, लेकिन आज तक हमारी इस दोस्ती को तोड़ने मे वो कामयाब नहीं हो पाऐ है। दोस्तों की मस्ती, बर्थड़े-पार्टी,चाय की चुस्की,ओर यारों की रूम पर मस्ती यह सब हम दोस्तों का संचार था, यही हम दोस्तों का प्यार था यही हम दोस्तों का छोटा सा संसार था ।