Km Shalini 26 Sep 2023 कविताएँ हास्य-व्यंग #घर#सीसी कैमरे #घरवाले 14877 0 Hindi :: हिंदी
घरवाले भी सीसी कैमरे से, कम नहीं होते हैं। जैसे फोन को, हाथ लगाओ, तभी काम, उनको होते हैं। हमको तंग करने में, क्यूं मजा उनको आता है। यही समझने में हमारा, सारा समय, चला जाता है। आखिर ये कोई, शरारत है, या उनकी कोई, चालाकी। जो ये, घटना हर रोज, हमारे, साथ घट जाती।।