Mk rana 30 Mar 2023 कविताएँ धार्मिक 50288 0 Hindi :: हिंदी
अंधकार में भी उजाला मिले तो समझ गुरु का ज्ञान मिले अलग नई दुनिया में सवेरा सा पहचान मिले थके हारे में भी ऊर्जा भर दे यही गुरु का आशीर्वाद मिले चुभने वाले कांटे पर भी गुरु का शीतल ज्ञान मिले गुरु ज्ञान से अहंकार मिटता भगवान भी गुरु श्री चरण झुकता शिष्य का नाम बढ़े जग में उसका यही अरमान रहे सबके हृदय में उसके प्रति बस इसलिए सम्मान रहे उसके पावन उपदेशों में संवेदनशील की तरंग रहे जो धेर्य का पाठ पढ़ाए पग पग पर साथ गुरु श्री चरण रहे गुरु ज्ञान से अंहकार मिटता भगवान भी गुरु श्री चरण झुकता