Siya pareek Sp 30 Mar 2023 कविताएँ अन्य 67107 0 Hindi :: हिंदी
◆ *गुरु* ◆ गुरु बिन नहीं सवेरे गुरु बिन मिटे न मन के अंधेरे । गुरु बिन ज्ञान नहीं गुरु बिन सही गलत की पहचान नहीं । गुरु बिन काँटो भरी राहो में फूल नहीं गुरु क्षमा न करे ऐसी भूल नही। गुरु बिन अंधकार भरे जीवन में प्रकाश नही गुरु की डांट फटकार में कोई खट्टास नही। ॐ गुरुवे नमः ॐ गुरुवे नमः 🙏🏻 #sp62