राकेश 23 Sep 2023 कविताएँ अन्य ज्ञान, शिक्षा 5627 0 Hindi :: हिंदी
बिना ज्ञान ना करें कोई काम, वरना हो जाएगा आपके साथ किसी और का भी नुकसान, बिना ज्ञान के तलवार ना चलाना, दुश्मन के हाथों मुफ्त में जान ना गवाना, पछतायेगा आपको सेनापति बनाकर, देश तुम्हारा, अनाड़ी को कभी नहीं आ सकता देश चलाना। अपने ज्ञान का अपने लिए बस लाभ ना उठाना, ज्ञानी का फर्ज है, अपने ज्ञान से सबको लाभ पहुंचाना, ज्ञानी बनने का बस परण उठाना।