Chanchal chauhan 30 Mar 2023 कविताएँ समाजिक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक का योगदान 42955 0 Hindi :: हिंदी
ज्ञान का भंडार है शिक्षक, राहों को उजागर करने वाले हैं शिक्षा, सूर्य की तरह चमककर अंधेरा मिटाने वाले, विधार्थी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश भरने वाले हैं शिक्षक, अज्ञान को मिटाकर ज्ञान की ज्योत जलाने वाले, विद्यार्थियों के भविष्य को चमकाने वाले ऐसे स्टार हैं शिक्षक, सही दिशा व्यक्तित्व में योगदान देने वाले हैं शिक्षक, पत्थर को भी चमकाने वाले, विद्यार्थी के जीवन को हीरा बनाने वाले ऐसे कलाकार हैं शिक्षक, सर्वश्रेष्ठ महान है शिक्षक, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमारे जीवन का आदर्श, आदरणीय पूजनीय, महान इतिहास रचने वाले हैं शिक्षक, जीवन में ज्ञान के मोती भरने वाले, शिक्षक को नमन और प्रणाम है, ज्ञान का दीप जलाने वाले, समाज का करते उद्धार हैं, ऐसे निर्णायक को बार-बार नमण, जिनका जीवन सर्वोपरि महान हैं।
Mera sapna tha apne bicharo ko logo tak phunchana unko jiwn ki sikh ,prerna dena unmai insaniyat jag...