Prerna sharma 30 Mar 2023 कविताएँ दुःखद # यादों का सफर 56215 1 5 Hindi :: हिंदी
यादें याद तो आती है लेकिन कुछ बीत जाने के बाद आँखों से ओझल हो जाती है लेकिन कुछ दृश्य देखने के बाद खामोश बनकर दिलों में राज करती है लेकिन आंसुओं को नम कर देने के बाद ताउम्र हमसफर बन जाती है लेकिन सफर खत्म होने के बाद, तकियो तले छुप जाती है लेकिन नींद खो जाने के बाद, काल्पनिक सी बन जाती है लेकिन परछाई दिखने के बाद, मरहम की स्याही बन जाती है लेकिन कई हत्यारों के बाद, जुनून का रंग बन जाती है लेकिन नकामयाबी के बाद, पौधे से पेड़ बन जाती है लेकिन कई फूलों के गिर जाने के बाद, यादें याद तो आती है लेकिन कुछ बीत जाने के बाद.। लेखिका प्रेरणा शर्मा
1 year ago
Author Prerna Sharma Fashion designer and Research scholar. I have written so many articles in Go...