Naman Kumar 30 Mar 2023 कविताएँ धार्मिक NK tanha poetry 80597 1 5 Hindi :: हिंदी
ए सरहद पर मरने वालों भारत मां की शान हो तुम; लहू की एक-एक बूंद पर तुमने लिखा वतन का नाम! जिसने सीमा पर आंख उठाई किया है उसका काम तमाम; वीर भगत सिंह और सुभाष से जवां दिलों की शान हो तुम! ए सरहद पर मरने वालों भारत मां की शान हो तुम!! सीने पर गोली खाई पर फिक्र नहीं की जानो की; भारत मां को याद रहेगी कुर्बानी तुम दीवानों की! लाज बचाए रखना यूं ही वीर भूमि की आन हो तुम; ए सरहद पर मरने वालों....... भारत मां की शान हो तुम!! पाई अगर शहादत फिर भी फिक्र नहीं करना भारत मां की; कफन बांधकर खड़े हुए हैं कसम है हमें भारत मां की! चूम लिया फांसी को हसकर उन वीरों की संतान हो तुम; ए सरहद पर मरने वालों भारत मां की शान हो तुम -,2 जय हिन्द जय भारत ✍️ नमन कुमार कवि
1 year ago