Manasvi sadarangani 30 Mar 2023 कविताएँ समाजिक देश भक्ति, Jai Hind, Independence Day, Indian Army 102857 0 Hindi :: हिंदी
भारत की शान है हमारे शहीद देश की जान है ना होता सुकून जीवन में अगर ये खड़े ना होते सीना तान के मिल जाता मिट्टी मैं सब कुछ -2 अगर खेला ना होता इन्होंने अपनी जान पे, भारत की शान है हमारे शहीद देश की जान है। अपनी एक एक खून कि बूंद बहाकर इन्होंने हमे बचाया है, क्या याद ना आया होगा इन्हे अपना घर-2 जिन्होंने इन्हे अपने लाड से बड़ा बनाया है, बिन इनके ले ना पाते चेन की एक सांस भी,-2 रह जाता सुकून आंखों में ही, ना मिलता ये जीवन शान से भारत की शान है, हमारे शहीद देश की जान है हर उत्सव हमने शान से मनाया है,-2 क्योंकि उन्होंने चारो ओर शांति का माहौल बनाया है। करते है दिल से शुक्रिया उनको हम भी शान से -2 क्योंकि वो खड़े है सीमा पर अपनी सेना तान के मनस्वी सदारंगानी